इस कॉरोना महामारी के समय में जबकि पूरा विश्व संकट में है और भारत लोकडाउन से गुजर रहा है, इस्कॉन अपनी विभिन्न योजनाओं से समाज की और विश्व की सहायता में लगा हुआ है। इस्कॉन नोएडा अपनी फूड फॉर लाइफ योजना के अन्तर्गत विशेष रूप से समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए लगभग पिछले एक महीने से प्रतिदिन 5000 लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहा है।
भोजन भगवान की रसोई में मन्दिर में ही तैयार किया जाता है। तत्पश्चात इसे पैक करके नोएडा अथॉरिटी के माध्यम से नोएडा के विभिन्न गांवों तथा गरीब बस्तियों में भेज दिया जाता है। हमारा प्रयास है कि हम इसे 20000 प्लेट प्रतिदिन वितरित कर सकें। इसके साथ साथ ही मन्दिर प्रशासन ने यह भी निर्णय लिया है कि यदि और दानदाता इस योजना से जुड़ते हैं तो लाकडाउन अवधि के पश्चात भी इस सेवा को जारी रखा जायेगा। इस योजना में प्रियागोल्ड बिस्कुट के चेयरमैन श्री वल्लभ प्रसाद अग्रवाल जी ने अपना सबसे अधिक योगदान दिया है। उन्होंने आटा, दाल तथा चावल की कच्ची सामग्री देकर अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है।
इस के साथ ही मन्दिर प्रशासन ने अपने सभी भक्त समुदाय से अनुरोध किया है कि वे लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। घर पर ही रहकर भक्ति करें। सभी भक्त घर पर ही रहकर मंत्र मेडिटेशन के माध्यम से विश्व कल्याण की प्रार्थना कर रहे हैं। मन्दिर के सभी कार्यक्रम फेसबुक तथा अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से आयोजित किए जा रहे हैं।
यहां तक कि मन्दिर के उत्सव भी ऑनलाइन ही मनाए जा रहे हैं। कल दिनांक 06 मई को भगवान नृसिंह देव का आविर्भाव दिवस भी ऑनलाइन ही मनाया जाएगा। मन्दिर के पुजारी मन्दिर में रहकर विश्व कल्याण के लिए यज्ञ करेंगे तथा नृसिंह देव का अभिषेक करेंगे जिसका ऑनलाइन प्रसारण मन्दिर के फेसबुक पेज के माध्यम से होगा। नृसिंह देव सतयुग में अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा हेतु प्रकट हुए थे। अतः हम भी भगवान से यही प्रार्थना करते हैं कि वे अपनी अहैतुकी कृपा करें और विश्व की इस महामारी से रक्षा करें।