आज एक दिसंबर होने के साथ महीना बदल गया है. इसी के साथ यह साल 2020 का आखिरी महीना है… कोरना महामारी के साथ पूरा साल यूं ही बीत गया. लॉकडाउन और अनलॉक के साथ इस साल हर महीने बड़े-बड़े बदलाव होते रहे. 1 दिसंबर से आर्थिक मामलों से जुड़े कई नियम बदल रहे हैं… आपकी जेब से जुड़े इन मामलों को ध्यान रखना बेहद जरूरी है… नए बदलावों पर डालते हैं एक नजर… रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी अक्टूबर क्रेडिट पॉलिसी में आरटीजीएस को 24 घंटे शुरू करने का ऐलान किया है. एक बैंक से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के कई सारे विकल्प मौजूद हैं. इनमे सबसे ज्यादा प्रसिद्ध आरटीजीएस, एनइएफटी और आइएमपीएस है… पिछले साल दिसंबर में ही एनइएफटी को भी 24 घंटे के लिए शुरू किया गया था… आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक आरटीजीएस सर्विस सुबह 8 बजे से शाम 7:55 बजे तक ही मिलती है… वहीं बात करें एलपीजी गैस सिलेंडर की तो इनकी कीमत हर महीने की पहली तारीख को अपडेट होती है… कीमतों में इजाफा भी हो सकता है और राहत भी मिल सकती है… ऐसे में 1 दिसंबर को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है…. नई कीमत आज से लागू होगी… पिछले महीने 1 नवंबर को रसोई गैस सिलेंडर की डिलीवरी के लिए ओटीपी अनिवार्य कर दिया गया था… कोरोना काल के बाद रेलवे अपनी सेवाओं को सामान्य करने में जुटा है… स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है… कोरोना वायरस संकट शुरू होने के बाद से इंडियन रेलवे लगातार कई नई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है… ऐसे में आज से यानी एक दिसंबर से रेलवे पंजाब मेल और झेलम एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन करेगा… पंजाब मेल स्पेशल और झेलम स्पेशल रोजाना चलेंगी… कोरोना वायरस संक्रमण कई लोग आर्थिक संकट से भी जूझ रहे हैं. जिसकी वजह से वे बीमा पॉलिसी की किस्त समय पर नहीं भर पा रहे हैं. वहीं, कई बार ऐसा भी होता है कि खर्च ज्यादा आने की वजह से लोग पॉलिसी सही समय पर नहीं भर पाते हैं. ऐसे में उनकी पॉलिसी बंद हो जाती है. इससे उनका जमा हुआ पैसा भी फंस जाता है. इसलिए बीमा कंपनियों ने इसमें बदलाव कर दिया है. जिसके मुताबिक अब 5 सालों के बाद बीमाधारक प्रीमियम की राशि को 50% तक घटा सकता है. यानी कि वह आधी किस्त के साथ ही पॉलिसी जारी रख सकता है…. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 1 दिसंबर से कैश निकालने का नियम बदलने का ऐलान किया है. बैंक के मुताबिक नया नियम काफी सिक्योर होगा… 1 दिसंबर से पीएनबी वन टाइम पासवर्ड बेस्ड कैश विड्रॉल सुविधा लागू करने जा रहा है… पीएनबी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एक बार में 10000 रुपये से ज्यादा की कैश निकासी अब ओटीपी बेस्ड होगी…