भारत में कोरोना की तीन वैक्सीन पर विचार किया जा रहा है… इन तीनों ने ही बीते चार दिनों में भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से अपनी-अपनी वैक्सीन के इमरजेंसी सेवा के तौर पर इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी है… केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इन वैक्सीन को भारत बायोटेक, फाइजर और सीरम इंस्टिट्यूट ने विकसित किया है… सरकार की तरफ से केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने इस बारे में भी जानकारी दी है कि कोरोना की कौन-कौन से वैक्सीन फिलहाल किस चरण में हैं… सरकार के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में कुछ और वैक्सीन लाइसेंस के लिए एप्लाई कर सकती हैं… इन वैक्सीन की दो से तीन खुराक को तीन से चार सप्ताह में दिया जाएगा… स्वास्थ्य सचिव का ये भी कहना है कि वैक्सीन लेने के बाद भी कोविड-19 से बचाव के हर नियम को ऐसे ही मानना होगा जैसे वो पहले मान रहे थे… इसका सीधा सा अर्थ है कि लोगों को मास्क पहनना और दो गज की दूरी अपनाने के साथ भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करना होगा…