कोरोना महामारी के संकट से बुरी तरह प्रभावित अमेरिका के लिए फिलहाल एक और राहत भरी खबर सामने आई है… अमेरिका में फाइजर की कोरोना वैक्सीन के बाद अब मॉडर्ना की वैक्सीन की इजाजत मिल गई है… अमेरिका के पास अब कोरोना वैक्सीन के दो विकल्प हैं… कोरोना संकट के बीच अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल भी कोरोना वैक्सीन का पहली खुराक सोमवार को लेंगी… यह सूचना उनके प्रेस सचिव ने दी… कमला हैरिस और उनके पति भी अगले हफ्ते वैक्सीन का पहला डोज लेंगे… अमेरिका में कोरोना के कहर के लिहाज से दूसरी वैक्सीन का उपलब्ध होना काफी अहम है… यहां कोरोना के चलते रोजाना 3000 मौत के आंकड़े सामने आ रहे हैं… मॉडर्ना कंपनी और नेशनल हेल्थ इंस्टीट्यूट की देखरेख में विकसित इस वैक्सीन का इस्तेमाल सोमवार से शुरू होगा… मॉडर्ना कंपनी की यह पहली वैक्सीन है जिसे मंजूरी दी गई है…