गुरुवार सुबह दिल्ली जल बोर्ड के मुख्यालय पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आदेश गुप्ता की अगुवाई में प्रदर्शन किया. दोपहर 12:30 के करीब बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने दरवाजे तोड़कर जल बोर्ड के मुख्यालय पर हमला किया और माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने माननीय उपाध्यक्ष राघव चड्ढ़ा के ऑफिस को भी भारी क्षति पहुंचाई है. मीडिया के साथियों से अपील है कि वो दिल्ली जल बोर्ड के मुख्यालय में आकर इस पूरी घटना को अपने कैमरे और कलम के जरिए जनता तक पहुंचाएं.