विपक्षी दलों के निशाने पर आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर से कश्मीर राग अलापना शुरू कर दिया है… उन्होंने कहा है कि जब तक भारत जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 बहाल नहीं कर देता, उससे कोई बातचीत संभव नहीं है. कश्मीर पाकिस्तान में एक ऐसा मुद्दा है, जिसके सहारे नेता आवाम का समर्थन जुटाने की कोशिश करते रहते हैं… मौजूदा वक्त में इमरान खान के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है. आम जनता भी उनकी नीतियों से परेशान हो गई है, इसलिए वो कश्मीर राग छेड़कर समर्थन की आस लगा रहे हैं… बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार इस्लामाबाद में डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि जम्मू-कश्मीर का स्वायत्त दर्जा बहाल होने तक भारत के साथ बातचीत संभव नहीं है… उन्होंने कहा, ‘भारत को छोड़कर पाकिस्तान के किसी भी देश के साथ शत्रुतापूर्ण संबंध नहीं हैं… भारत पाकिस्तान को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है… जब तक कश्मीर में पुरानी स्थिति नहीं लौट आती, हम उससे कोई बातचीत नहीं करेंगे’. हालांकि, ये बात अलग है कि दुनिया के कई देशों से पाकिस्तान के रिश्तों में दरार आ गई है… सऊदी अरब इसका सबसे ताजा उदाहरण है… इससे पहले भी इमरान खान कई बार कश्मीर को लेकर बयानबाजी करते रहे हैं… उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी कश्मीर का मुद्दा उठाने का प्रयास किया है, लेकिन हर बार मुंह की खानी पड़ी है…