बंगाल में रविवार को BJP का घोषणापत्र जारी करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणा पत्र रविवार यानी 21 मार्च को जारी करेगी… इस बात की जानकारी भाजपा के दिग्गज नेता और पश्चिम बंगाल में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को दी है… उन्होंने बताया कि 21 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद कोलकाता में बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करेंगे… उम्मीद जताई जा रही है कि बीजेपी अपने मेनिफेस्टो में राज्य की जनता के लिए बड़े ऐलान कर सकती है… पार्टी का दावा है कि घोषणा पत्र तैयार करने के लिए प्रदेश में दो करोड़ लोगों से सुझाव लिए गए हैं… सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी अपने घोषणा पत्र में आयुष्मान भारत योजना को राज्य में तुरंत लागू कराने, महिलाओं को 33 फीसदी सरकारी नौकरी में आरक्षण, प्रदेश के 4 लाख से अधिक मछुआरों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए और 7वें वेतन आयोग लागू का वादा कर सकती है…