नई दिल्ली। 6 सालों की कड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद आखिर दिल्ली में प्रेस रिपोर्टर यूनियन का सफल रजिस्ट्रेशन हो गया यह देश की पहली एकमात्र ऐसी यूनियन होगी जो पत्रकारों के हितों के लिए काम करेगी आपको बता दें कि प्रेस रिपोर्टर यूनियन के गठन के लिए 6 साल पहले दिल्ली और देश के अलग-अलग हिस्सों से पत्रकारों ने एकजुट होकर प्रेस रिपोर्टर यूनियन के गठन की मांग की और दिल्ली में रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई किया 6 साल के लंबे संघर्ष के बाद आखिर प्रेस रिपोर्टर यूनियन को रजिस्ट्रेशन मिल गया। इस मौके पर प्रेस रिपोर्टर यूनियन के अध्यक्ष अजीत कुमार सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजेन्द्र सिंह, वाइस प्रेजिडेंट भारत चौहान ,जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद यूसुफ, सेक्रेटरी संजय सिंह, सेक्रेटरी सत्यबीर सिंह, जॉइन्ट सेक्रेटरी राहुल कुमार, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, सदस्य अरुण कुमार, सदस्य अवधेश गुप्ता, सदस्य राजीव और अन्य कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए कहा कि यह देश के पत्रकारों के लिए बड़े गर्व और खुशी की बात है उन्होंने कहा कि हम आज देश में पत्रकारों की समस्याओं से अवगत है और उनकी चिंताजनक हालत सोचने पर मजबूर करती है कि आखिर प्रेस में काम करने वाले रिपोर्टर कितने शोषित और परेशान क्यों है। इन सबके उत्थान के लिए अब उठ खड़े होने का समय आ गया है। आए दिन पत्रकारों पर हमले होते हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना रहता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा प्रेस रिपोर्टर यूनियन पत्रकारों के हितों और सुरक्षा के लिए काम करेगी।