देश में टूटे कोरोना के सभी रिकॉर्ड, बीते 24 घंटे में आए 1.84 लाख से ज्यादा नए केस

देश में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार का कहर जारी है… देश में एक तरफ जहां कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है… वहीं, कोविड के कारण मौतों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है… पहली बार देश में रिकॉर्ड 1 लाख 84 हजार से अधिक नए कोरोना केस सामने आए हैं… जिसके बाद देश में कोरोना के एक्टिव मामले अब 13 लाख के पार पहुंच गए हैं… बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश में लगातार प्रतिदिन डेढ़ लाख से अधिक कोरोना के पॉजिटिव केस आ रहे हैं… केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 1,84,372 नए मामले आए और 1,027 नई मौतें दर्ज की गई… इसके बाद अब तक देश में कुल संक्रमण का आंकड़ा 1,38,73,825 हो गया और मरने वालों की संख्या 1,72,085 हो गई है…