देश में कोरोना का कोहराम जारी है… और पिछले 24 घंटे में देश में दर्ज हुए कोरोना मामलों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं… बुधवार को देश में कोरोना के 412,618 नए मामले दर्ज किए गए… यह दूसरी बार है जब देश में कोरोना केस 4 लाख के पार गए हैं… इससे पहले 30 अप्रैल को देश में कोरोना के 4,02,351 नए मामले सामने आए थे… वहीं, कोरोना से होने वाली मौतों ने भी एक नया रिकॉर्ड बनाया… पिछले 24 घंटे में 3,980 लोगों की जान चली गई है… केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन नए मामलों के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,10,64,862 हो गए हैं… लगातार बढ़ते मामलों के बाद देश में एक्टिव केसों की संख्या 35,62,746 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.87 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 82.03 प्रतिशत दर्ज की गई है… वहीं बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,72,63,196 हो गई है, जबकि बीमारी से मृत्यु दर घटकर 1.09 प्रतिशत हो गई है…