Covishield और Covaxin के मिक्स डोज पर स्टडी की मिले मंजूरी, एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिश

सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) की कोविड-19 पर बनी सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मिक्स कर उस पर स्टडी करने की सिफारिश की है… इसके साथ ही एक्सपर्ट पैनल ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और नेजल वैक्सीन की मिक्सिंग की भी सिफारिश की है… इसके अलावा बायोलॉजिकल ई की बच्चों की वैक्सीन को क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी देने की भी सिफारिश की है… हालांकि, आखिरी फैसला ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ही लेगा… बता दें कि तमिलनाडु के वेल्लोर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन के मिक्सिंग डोज पर एक स्टडी करने का आवेदन दिया था… इस पर एक्सपर्ट कमेटी ने सिफारिश की है कि सीएमसी को ये स्टडी करने की मंजूरी दी जानी चाहिए… एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एक्सपर्ट कमेटी ने सीएमसी को फेज-4 के क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी देने की सिफारिश की है, जिसमें 300 लोगों को कोविशील्ड और कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी… इस स्टडी का मकसद ये पता लगाना है कि क्या वैक्सीनेशन कोर्स पूरा करने के लिए किसी को अलग-अलग वैक्सीन की डोज दी जा सकती है…