राज्यसभा में मंगलवार को कृषि कानूनों के खिलाफ विपक्ष के सांसदों ने जमकर हंगामा किया था… कुछ सांसद टेबल पर भी चढ़ गए थे… इस घटना पर एक तरफ जहां सरकार की तरफ से आलोचना की जा रही है, वहीं राज्यसभा चेयरमैन एम. वेंकैया नायडू ने भी इस घटना पर दुख जाहिर किया है… बुधवार को जैसे ही सदन की कार्यवाही का आरंभ हुआ, राज्यसभा चेयरमैन नायडू कल की घटना पर संदेश पढ़ने लगे… राज्यसभा चेयरमैन ने चेयर से खड़े होकर कल की घटना पर दुख व्यक्ति किया… उन्होंने कहा कि मुझे कल की घटना से बहुत गहरी वेदना पहुंची है, मैं रात को सो नहीं पाया हूं… हंगामे का जिक्र करते हुए नायडू भावुक भी हो गए… इस दौरान उन्होंने कहा कि सदन में जो हुआ वो लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है… नायडू ने पूरे सत्र में विपक्ष के रवैये को लेकर अपनी वेदना जाहिर की… उन्होंने कहा कि जब कुछ सदस्य टेबल पर आए तो सदन की गरिमा को चोट पहुंची और मैं पूरी रात नहीं सो पाया…