श्री तरुण जैन ने पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया

हितेन शुक्ला: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर आज से श्री तरुण जैन ने मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया गया है। श्री जैन उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर में मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे।

श्री जैन भारतीय रेल यातायात सेवा के 1993 बेच के अधिकारी है, तथा आपकी पहली नियुक्ति पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक के पद पर हुई थी। श्री जैन द्वारा पश्चिम तथा उत्तर पश्चिम रेलवे पर विभिन्न महत्वपूर्ण पद पर कार्य करते हुए अति महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है। आपके द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे पर उप महाप्रबंधक तथा मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पद पर कार्य करते हुए सकारात्मक विचारों के साथ नवाचार, प्रयोगवादिता तथा गुणवत्ता युक्त कार्यों के निष्पादन करने में अहम भूमिका अदा की है तथा मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक के रूप में कार्य करते हुए यात्री गाड़ियों के समय पालन पर विशेष ध्यान दिया, जिसके परिणाम स्वरूप उत्तर पश्चिम रेलवे में विगत वर्षों में 98.3% समय पालना की रिकॉर्ड उपलब्धि अर्जित की, जो कि भारतीय रेलवे में प्रथम स्थान पर है। इसके साथ ही मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के पद पर कार्य करते हुये, रेलवे तथा मीडिया के बीच मधुर संबंधों का समावेश किया तथा रेलवे के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी समय पर मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का कार्य अतिकुशलता के साथ किया।