समाज के शोषित – पिछडे लोगो को न्याय दिलाना हमारी पार्टी का मुख्य लक्ष्य है – राजवर्द्धन परमार

नई दिल्ली – विगत दिनो दिल्ली मे दलित नाबालिक बेटी को इन्साफ दिलाने हेतु लोक जनशक्ति पार्टी के दिल्ली प्रदेश नव मनोनितअध्यक्ष राजवर्धन सिंह . परमार ने आज घटना स्थान का दौरा किया । यह दिल दिहलाने वाली घटना दिल्ली के नांगल गाँव मे 9 साल की दलित बेटी के साथ हुई हैवानियत और दरिंदगी की खबर सुनकर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। पीड़ित परिवार ने बताया उनकी बेटी के साथ दरिंदों ने दुष्कर्म कर उसकी हत्या की है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें धोका दिया है राजवर्धन सिंह परमार जी ने परिवार को हर सम्भव सहायता का आस्वासन दिया है एवं दोषियों को फाँसी दिलाने की मांग की है। राजवर्धन सिंह परमार जी ने कहा है दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित परिवार को ठगने का काम किया है। 10 लाख का वादा कर के 587500 दे कर उन्हें धोखा दिया है अगर परिवार को न्याय नहीं मिला तो लोक जनशक्ति पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ आंदोलन करेगी।
परमार ने अपनी पार्टी के मुख्य लक्ष्य समाज के दलित शोषित व वंचित समुदाय को पूर्ण न्याय दिला कर समाज के मुख्य घा रा मे लाना है।