अंजना वेलफेयर सोसाइटी, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डिफेंस (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) एवं निर्मला फाउंडेशन के तत्वधान में 15 अगस्त को भारत की आजादी का अमृत महोत्सव मनायाl
यह ऑनलाइन फेस्टिवल कुछ सामाजिक परिचर्चा जैसे कि वृद्धजनों, महिलाओं से जुड़ी समस्याएं के बारे में जानकारी पुलिस अधीक्षक मध्य प्रदेश श्री शशांक गर्ग ने दी उन्होंने बताया कि सरकार और कानून निरंतर कार्यरत है, कमजोर वर्ग के लिए और महिलाओं की सुरक्षा के लिए आशा है कि आने वाले समय में हम इसे और मजबूत कर पाएंगे, इसी संवाद को आगे जोड़ते हुए भारती बंसल और श्रीकांत सक्सेना ने भी इससे जुड़े हुए विचार व्यक्त किए उड़ीसी नृत्य का प्रदर्शन सुश्री समृद्धि मित्रा द्वारा और रिया नाफड द्वारा कथक नृत्य का प्रदर्शन किया गयाl कथक नृत्यांगना माया कुलश्रेष्ठ कार्यक्रम की संचालिका रही और उन्होंने कहा की अमृत महोत्सव के द्वारा हम अपनी आजादी का उत्सव बना रहे हैं और जिसमें अंजना वेलफेयर सोसाइटी कुछ ऐसे महापुरुषों और नायिकाओं को याद करेगा जिनका इतिहास में या तो उल्लेख नहीं है या है तो उन्हें पर्याप्त स्थान नहीं दिया गया