अपनी शादियों को लेकर चर्चा में रहने वाले पूर्व मंत्री बशीर चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है… आगरा की मंटोला थाने की पुलिस ने बशीर चौधरी को गिरफ्तार किया… बशीर की चौथी पत्नी नगमा ने आरोप लगाया था कि बशीर छठवीं शादी करने जा रहे थे, विरोध करने पर उसने तीन तलाक दे दिया था… थाना मंटोला में दर्ज पत्नी को तीन तलाक देने के मुकदमे में आरोपी पूर्व मंत्री बशीर चौधरी को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया… उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया… इससे पहले बशीर चौधरी की अग्रिम जमानत अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया था… पूर्व मंत्री बशीर चौधरी की चौथी पत्नी नगमा ने आरोप लगाया था कि 23 जुलाई को उनके पति के द्वारा शाइस्ता नाम की एक युवती से छठा निकाह करने की जानकारी के बाद वह ससुराल गई थीं, इस दौरान बशीर ने तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया था… इस मामले में नगमा ने मंटोला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था… पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए दबिश दी तो बशीर चौधरी फरार हो गया… बशीर ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया… इसके बाद बशीर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया…