देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ने से लोग परेशान हैं… इसी बीच दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है… दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी और पीएनजी के दामों इजाफा हुआ है… दरअसल केंद्र सरकार द्वारा प्राकृतिक गैस की कीमतें 62 फीसदी बढ़ाने से सीएनजी और पीएनजी की कीमत बढ़ी है… जबकि बढ़ी हुई कीमत आज से लागू हो गयी है… इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दाम में 2.28 रुपये प्रति किलो और पीएनजी के रेट 2.55 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है… इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में सीएनजी के रेट 47.48 प्रति किलो और पीएनजी के रेट 33.01 प्रति रुपये प्रति क्यूबिक मीटर हो गए हैं… इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा सीएनजी और पीएनजी की कीमत बढ़ाने का असर दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद पर भी पड़ा है… सीएनजी के दाम में प्रति किलोग्राम 2.55 रुपये का इजाफा हुआ है… इसके बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में अब इसकी कीमत 53.45 रुपये प्रति किलो हो गई है… जबकि इन तीनों जगह पीएनजी 2 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर महंगी हुई और अब यह 32.86 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंच गयी है… वहीं दिल्ली के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लोग पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से भी परेशान हैं… दिल्ली में पेट्रोल 102.14 रुपये है, तो डीजल 90 के पार बिक रहा है… वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पेट्रोल के दाम 100 रुपये कुछ पैसे कम हैं और डीजल भी 90 रुपये से नीचे बिक रहा है… इसके अलावा खबर यह भी आ रही है कि आने वाले दिनों में डीजल और पेट्रोल दोनों के दामों में और इजाफा हो सकता है…