दिल्ली – 11 नवम्बर 21,
छठ पुजा हम सभी पूर्वांचल वासियो का अटूट श्रद्धा ‘ समपर्ण व आस्था का महापर्व है। छठी मैया की कृपा हम सभी पर बनी रहे यही हमारी भगवान सूर्य व छठी मैया से प्रार्थना है। आज भारत ही नही वरण सम्पूर्ण विश्व कोरोना संकट काल मे जीवन जीविका के जंग मे जुझ रहा है। हम सभी पुर्वांचल वासी इस अवसर अपने आराध्य की अस्तागागामी सूर्य देव को प्रथम अर्थ दे कर उनकी आराधना । कर रहे है । छठ पर्व हमे अपने जीवन मे निराशा के बीच मेआशा की नई ऊर्जा ‘ नवचेतना का संचार का संदेश देती है कि जिसका अस्त होता है ,उसका उदय निशचित है। कल मै फिर आप के पासआऊँगा ‘ आप के जीवन नई संदेश ले कर ।
इस अवशर पर नई सीमापुरी विधानसभा के विधायक व दिल्ली सरकार के केन्द्रीय मंत्री राजेन्द्र पाल गौत्तम ने कहा कि आज छठ पूजा का सफल आयोजन मे हम सब के लोक प्रिय मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल के अथक प्रयासो से आज 800 छठ घाटो का सफल आयोजन हो रहा है। हमारी संस्कृति आपस मे मैत्रिय का मुल मंत्र देती है। अनेकता मे एकता का संदेश देती है।
आज के कार्यक्रम मे बुरारी के विधान सभा के विधायक संजीव झा जो पुर्वांचल शक्ति दिल्ली प्रदेश प्रभारी है । उन्होने कहा कि छठ पर्व हम सभी पूर्वांचल का मुख्य त्योहार है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व संजय भगत को विशेष धन्यवाद देता हूँ जिनकी दिन रात की मेहनत के कारण आज इस तरफ के कार्यक्रम का सफल आयोजन सम्भव हुआ ।
इस अवशर पर एक रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई । जिसका आनंद छठ बतियो के संग बडी संख्या मे श्रद्धालुओ ने लिये । आज प्रातः कालीन सूर्य देव को अध्य देने बाद पुर्वांचल ‘ मिथिलांचल जीवन ज्योति संघ के सौजन्य से छठ घाट पर संस्था के मुख्य संरक्षक संजय कुमार भगत श्रद्वालुओं को ठेकूवा व फल प्रसाद के रूप मे वितरित किये गये । इस कार्यक्रम के सफल आयोजन मे संस्था के संस्थापक राकेश रमण झा ,अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार ‘ सुनील कुमार झा ‘ राजदेव विश्वकर्मा के अलावे सभी.युवा सदस्यो का विशेष योग्य दान रहा है।