हितेन शुक्ला, पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल के दो कर्मचारियों को मार्च 2022 के महीने में सतर्कता एवं सजगता से काम करते हुए रेल संरक्षा (सेफ्टी) में बेहतरीन कार्य करने के लिए मण्डल रेल प्रबंधक श्री तरुण जैन द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी श्री ए.वी. पुरोहित के अनुसार पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों द्वारा किए गये उत्कृष्ट कार्यों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है:-
श्री रविरंजन कुमार पॉइंट्स मेन दिनांक 01/01/2022 को गेट संख्या-225 पर कार्यरत ड्यूटि 16से 24बजे ने 17:59पर ट्रेन संख्या-MDPT/PRTP/UREAलोको संख्या.49312गेट से गुजर रही थी। कार्यरत पॉइंट्स मेन दुवारा ऑफ साइड में पावर से 15वे वेगन SE-30079390986 में हॉट ऐक्सल देखा गया, तत्परता दिखाते पॉइंट्स मेन ने तुरंत लाल बती दिखाकर गाड़ी खड़ी करवाई जो कि लाइन-1में स्टार्टर से दो गाड़ी आगे जाकर खड़ी हो गई। हॉट एक्सेल में लगी आग को बुझाने के पश्चात क्रू कंट्रोलर ने छापी तक 15 किमी की गति से चलाने की स्वीकृत दी।
श्रीचंद्रशेखर सिंह, ट्रेन मेनेजर (गूड्स गार्ड) गांधीधाम दिनांक 23/02/2022 को गाड़ी संख्या PT/MDCC लाकड़िया स्टेशन से जा रही थी I उस वक्त श्रीचंद्रशेखर सिंह, ट्रेन मेनेजर (गूड्स गार्ड) ने श्री राकेश रंजन, कार्यरत स्टेशन मास्टर को बताया कि, BVZIKRIL 86381200024 (R-06/22) के दोनों बोगी के सेंटरपिवोट का चारों नट-बोल्ट मिसिंग है और प्लेट भी खिसका हुआ है एवं आगे की तरफ बोगी का भी सेंटरपिवोट का दो नट-बोल्ट मिसिंग है, इसे लूप लाइन मेँ लेकर ब्रेकवान को काटना है I कार्यरत स्टेशन मास्टर ने तुरंत 15:25 बजे उपरोक्त सूचना ऑन ड्यूटी गाड़ी नियंत्रक को दीI गाड़ी नियंत्रक के आदेशानुसार लाइन नंबर 4 में 15:50 पर ब्रेकवान को हटाया गया I ब्रेकवान का शंटिंग करवाकर 17:20 बजे लाकड़िया स्टेशन से लोरवाड़ा से प्रस्थान किया गया I कार्यरत गार्ड ने संरक्षा सुनिश्चित करर्ने मेँ अपनी ड्यूटि का निर्वहन अच्छे से किया I
इस प्रकार श्रीचंद्रशेखर सिंह, ट्रेन मेनेजर और श्री रविरंजन कुमार पॉइंट्स मेन की सतर्कता एंव त्वरित कार्यवाही के कारण होने वाली संभावित दुर्घटना बच गई । उनका यह कार्य अत्याधिक सराहनीय एवं प्रशंसनीय हैI