उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में खटीमा सीट से हारने के बावजूद मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने वाले पुष्कर सिंह धामी अब चंपावत से उपचुनाव लड़ेंगे… चंपावत सीट से बीजेपी विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी के गुरुवार को इस सीट के खाली करने के बाद उनका रास्ता साफ हो गया है… मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गहतोड़ी अभी दिल्ली में हैं और उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को सौंप दिया है… खटीमा सीट गंवाने के बाद से ही सीएम धामी के लिए कई विधायकों ने अपनी सीट छोड़ने का प्रस्ताव दिया था लेकिन चंपावत विधायक गहतोड़ी ने सबसे पहले अपनी सीट खाली करने का ऐलान किया था… दोबारा सीएम बनने के बाद सीएम चंपावत दौरे पर पहुंचे थे, तभी से अटकलें थी कि वे यहीं से उपचुनाव के लिए मैदान में उतरेंगे… बता दें कि सीएम को छह महीने के अंदर किसी भी सदन की सदस्यता लेनी पड़ती है… राज्य में विधान परिषद नहीं है तो उन्हें विधानसभा की सदस्यता लेनी जरुरी है…