जम्मू के चड्ढा कैंप के पास सुबह करीब सवा चार बजे सीआईएसएफ के 15 जवानों को ड्यूटी पर ले जा रही बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया… सीआईएसएफ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने आतंकी हमले में जवाबी कार्रवाई की… और इस दौरान सीआईएसएफ के एक एएसआई की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए हैं… मिली जानकारी के अनुसार ये जवान सुजवां में हुए हमले में मदद के लिए जा रहे थे… दरअसल सुरक्षाबलो को लगातार यह सूचना मिल रही थी की पीएम के दौरे से पहले आतंकी जम्मू शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते है… इस सूचना के बाद गुरूवार शाम से ही जम्मू पुलिस ने सेना और अर्धसेनिक बलों के साथ मिलकर शहर के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाए… यह सर्च ऑपरेशन शुक्रवार तक जारी रहा और इसी ऑपरेशन के दौरान जम्मू के भटींडी इलाके में सीआईएसएफ के जवानों को ले जा रही एक बस पर आंतकियो ने फायरिंग शुरू कर दी… जवाबी कार्यवाही में आतंकी इस हमले को अंजाम देने के बाद एक घर में छिप गए… जिसके बाद इस पूरे इलाके को घेरा गया और ऑपरेशन चलाया जा रहा है… इस ऑपरेशन में अबतक एक एएसआई शहीद हुए हैं और 6 जवान ज़ख्मी हैं…