दिल्ली के मुंडका में आग का तांडव, 27 लोगों की गई जान कई घायल

दिल्ली के मुंडका इलाके में एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई… आग इतनी तेजी से फैली की पूरी बिल्डिंग इसकी चपेट में आई और सबकुछ जलकर खाक हो गया… इस घटना में 27 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं… मृतकों में महिलाओं की संख्या ज्यादा बताई जा रही है… घटना के संबंध में पुलिस स्टेशन मुंडका में एक पीसीआर कॉल आई थी… पुलिस को जानकारी दी गई थी कि एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है… सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर रवाना हो गई थी… हालात इतने विस्फोटक थे कि मौके पर पहुंचकर पुलिस को तुरंत रेस्क्यू शुरू करना पड़ा… कई लोगों को बिल्डिंग के शीशे तोड़कर बचाया गया… मौके पर एंबुलेंस भी आ गई थीं, ऐसे में घायलों को बिना समय गवाएं अस्पताल में भर्ती करवाया गया… शुरुआती जांच के बाद बताया गया है कि ये एक कमर्शियल बिल्डिंग है जो कंपनियों को ऑफिस के काम के लिए दे दी जाती है… बता दें कि कई लोगों ने इस आग से बचने के लिए बिल्डिंग से छलांग भी लगा दी थी… लेकिन कई धुएं की वजह से निकल नहीं पाए… दमकल अधिकारियों के मुताबिक घायलों को पहले संजय गांधी अस्पताल में एडमिट करवाया जा रहा था, लेकिन जगह नहीं मिलने की वजह से उन्हें दूसरे अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा गया…