समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान को फिर से मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है… उनके फेफड़ों में संक्रमण का पता चला है… क्रिटिकल केयर की टीम उनकी निगरानी कर रही है… उनकी हालत अभी स्थिर बनी हुई है… बता दें कि इससे पहले आजम को निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ के बाद एडमिट किया गया था… जानकारी के मुताबिक, आजम खान को सांस लेने में तकलीफ और निमोनिया की शिकायत के बाद अस्पताल पहुंचाया गया है… मेदांता अस्पताल के क्रिटिकल केयर विंग में चिकित्सकों की एक टीम आईसीयू में रखकर उनका इलाज कर रही है… फिलहाल आजम की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उन्हें मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखकर उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है… सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मेदांता अस्पताल पहुंचकर आजम खान का हालचाल जाना… कोरोना काल के दौरान कोविड संक्रमित हो चुके आजम खान जेल जाने के बाद से ही खराब सेहत से परेशान हैं… कोरोना के वक्त अस्पताल में उनकी हालत काफी गंभीर थी और उन्हें कई हफ्ते तक मेदांता अस्पताल में ही रहना पड़ा था…