ओडिशा में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कमला पुजारी को हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने से पहले डांस करने के लिए मजबूर किया… इस घटना के बाद परजा आदिवासी समुदाय में आक्रोश व्याप्त हो गया है… आदिवासी समुदाय ने कमला पुजारी के साथ हुए इस व्यवहार को लेकर न सिर्फ आपत्ति जताई है… बल्कि उन्हें डांस के लिए मजबूर करने वाली महिला कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है… दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है… इसमें 70 साल की महिला सरकारी अस्पताल के आईसीयू में डांस करती हुईं नजर आ रही हैं… इस वीडियो में सोशल वर्कर भी उनके साथ डांस करती दिखीं… बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा था… हालांकि ये घटना सोमवार की है, जब उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा रही थी… कोरापुट में आदिवासी समुदाय के परजा समाज के अध्यक्ष हरीश मुदुली ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता की पहचान ममता बेहरा के रूप में हुई है… उन्होंने कहा कि अगर सरकार ममता के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो समुदाय के सदस्य सड़क पर उतरेंगे… उधर, न्यूज एजेंसी के मुताबिक कमला पुजारी ने कहा कि मैं कभी भी ऐसा करना नहीं चाहती थी, लेकिन मुझे मजबूर किया गया था…