हम भारतीय लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं… चाहे सड़क हो, बस हो या फिर ट्रेन! अब तो भैया… घरेलू उड़ानों में ही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में भी हम मारपीट करने में संदेह नहीं करते। यकीन नहीं होता, तो सोशल मीडिया पर वायरल इस क्लिप को देखिए, जिसने भारत को दुनिया के सामने शर्मसार करने का काम किया है… यह मामला बैंकॉक से कोलकाता आ रही एक इंटरनेशनल फ्लाइट का है, जिसमें दो नौजवान आपस में भिड़ गए… पहले तो उनमें बहस हुई… लेकिन उसके बाद दे चांटे, दे थप्पड़, दे मुक्के चले… एयर होस्टेस रोकने की कोशिश करती रही… लेकिन मजाल है कि इन लड़कों ने अपने हाथों को विराम दिया हो… इस वायरल क्लिप में दो युवक किसी बात पर बहस करते नजर आ रहे हैं… हालांकि, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि कहासुनी क्यों हुई थी…