देश के नए संसद भवन के निर्माण का काम तेजी से जारी है… नई संसद का हॉल बनकर तैयार हो चुका है… तस्वीरों में यह काफी भव्य और खूबसूरत दिखाई देता है… पिछले संसद भवन के मुकाबले नए संसद भवन का हॉल काफी बड़ा है… और हर कोई इसकी जमकर तारीफ कर रहा है… बता दें कि नया संसद भवन पुराने संसद भवन से कहीं ज्यादा बड़ा, आधुनिक सुविधाओं से लैस और आकर्षक है… नया संसद भवन लगभग 65,000 स्काव्यर मीटर के एरिया में बनकर तैयार हो रहा है… नए संसद भवन का निर्माण सेंट्रल विस्टा प्रोजक्ट के तहत किया जा रहा है… नए संसद भवन का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कर रही है… नए संसद भवन में ऑडियो विजुएल सिस्टम के अलावा डाटा नेटवर्क सर्विस का भी पूरा ध्यान रखा गया है… गौरतलब है कि नए संसद भवन में 1200 से ज्यादा सांसदों की सिटिंग की सुविधा है… यहां एक साथ लोकसभा के 888 और राज्यसभा के 384 सांसद बैठ पाएंगे… नए संसद भवन में एक खूबसूरत संविधान कक्ष भी बनाया गया है… इसके साथ ही लाइब्रेरी, लाउंज, कैंटीन, कमेटी हॉल और पार्किंग की सुविधा होगी… खास बात है कि नए संसद भवन को पूरी तरह से भूकंपरोधी बनाया गया है… और संसद भवन की नई बिल्डिंग बनाने में करीब 971 करोड़ रुपये का खर्च आएगा…