दिल्ली में 123 वक्फ संपत्तियों को कब्जे में लेगी केंद्र सरकार, अमानतुल्लाह खान ने जताया ऐतराज

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने दिल्ली वक्फ बोर्ड की 123 संपत्तियों को अपने कब्जे में लेने का फैसला किया है, जिनमें मस्जिद, दरगाह और कब्रिस्तान शामिल हैं… वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को कब्जे में लेने के फैसले पर जमकर हंगामा बरपा है… दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और केंद्र सरकार में ठन गई है… बोर्ड के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने केंद्र के इस कदम पर ऐतराज जताया है… अमानतुल्ला खान ने जोर दिया कि वह केंद्र सरकार को वक्फ संपत्ति का अधिग्रहण नहीं करने देंगे… यहां आपको बता दें कि उपभूमि और विकास अधिकारी ने 8 फरवरी को बोर्ड को भेजे एक पत्र में 123 वक्फ संपत्तियों से संबंधित सभी मामलों से मुक्त करने के फैसले की जानकारी दी थी… अब इस फैसले पर जमकर हंगामा बरपा है… आम आदमी पार्टी केंद्र पर संपत्तियों को हड़पने का आरोप लगा रही है… केंद्रीय मंत्रालय के भूमि एवं विकास कार्यालय ने कहा कि जस्टिस (रिटायर्ड) एसपी गर्ग की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में नॉन नोटिफाइड वक्फ संपत्तियों के मुद्दे पर कहा कि उसे दिल्ली वक्फ बोर्ड से कोई प्रतिनिधित्व या आपत्ति प्राप्त नहीं हुई है…