दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार को लेफ्ट और राइट विंग के छात्रों में झड़प हो गई… दोनों पक्ष एक दूसरे को दोषी ठहरा रहे हैं… एबीवीपी का आरोप है कि लेफ्ट से जुड़े छात्र संगठनों ने छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया है… दूसरी तरफ, लेफ्ट से जुड़े छात्र संगठनों का आरोप है कि आईआईटी बॉम्बे के एक स्टूडेंट के लिए इंसाफ की मांग को लेकर निकाले गए उनके मार्च के बाद एबीवीपी ने हमला किया है… वामपंथ समर्थित जेएनयू छात्र संघ ने रविवार को आरोप लगाया कि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी के एक छात्र के लिए न्याय की मांग को लेकर निकाले गए मार्च के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ छात्रों ने उनपर हमला किया… हालांकि, एबीवीपी ने इस आरोप से इनकार किया है… एबीवीपी ने वाम समर्थित छात्र संगठनों पर छत्रपति शिवाजी महाराज का ‘अपमान’ करने का आरोप लगाया… आईआईटी बॉम्बे के छात्र दर्शन सोलंकी के लिए न्याय की मांग को लेकर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था… दरअसल, अनुसूचित जाति के दर्शन सोलंकी ने छात्रावास की सातवीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी… यह घटना आईआईटी के पवई परिसर में 12 फरवरी को हुई थी…