NIA के टारगेट पर गैंगस्टर-आतंकी सिंडिकेट! बिश्नोई-दिलबाग-लांडा के 70 ठिकानों पर छापेमारी

एनआईए लगातार भारत में गैंगस्टर-आतंकी सिंडिकेट पर नकेल कसने का काम कर रही है… इसी कड़ी में एजेंसी ने आज पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापे मारे… जानकारी के मुताबिक, एनआईए के टारगेट पर लॉरेंस बिश्नोई, दिलबाग सिंह और सुरेंद्र उर्फ चीकू समेत कई गैंगस्टरों के ठिकाने हैं… अकेले पंजाब में ही 30 ठिकानों पर एनआईए की रेड चल रही है… आपको बता दें कि भारत में गैंगस्टर और आतंकियों के बीच एक सिंडिकेट काम कर रहा है, जिसे तोड़ने के लिए पिछले 6 महीने में एनआईए की ये तीसरी बड़ी छापेमारी है… लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों से लगातार पूछताछ की जा रही है और उसी डिटेल पर रेड की गई है… अभी तक की जांच से पता चला है कि लॉरेंस, दिलबाग सिंह और सुरेंद्र जैसे गैंगस्टरों ने कई लोगों को पैसा उगाही के धंधे में लगाया था… एनआईए ने ऐसे लोगों की पहचान भी कर ली है… मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आतंकी समूह गैंगस्टरों को फंडिंग और हथियार सप्लाई करते हैं… गैंगस्टरों के पास पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश से भी हथियारों की सप्लाई की जाती है… इन राज्यों में लॉरेंस बिश्नोई, दिलबाग सिंह के साथ-साथ लखबीर लांडा और गोल्डी बराड़ भी अपनी दहशत फैलाना चाहते हैं… एनआईए ने इनके ठिकानों पर भी छापेमारी की है…