चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानें कैसे कर सकते हैं रेजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर बिगुल बज चुका है… और इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी मंगलवार सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है… यह रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किए जा रहे हैं… हालांकि, अभी चारधाम यात्रा के अंतर्गत सिर्फ केदारनाथ और बदरीनाथ धामों के लिए पंजीकरण किए जा रहे हैं… अन्य दो धाम, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए रजिस्ट्रेशन उस वक्त शुरु किया जाएगा, जब इनके कपाट खुलने की तारीख तय हो जाएगी… चारधाम यात्रा में भीड़भाड़ से बचने के मद्देनजर यात्रियों की संख्या को सीमित कर दिया गया है… यही वजह है कि चारधाम यात्रा के लिए पहले चरण में केदारनाथ के लिए हर रोज 9000 और बदरीनाथ के लिए 10000 रजिस्ट्रेशन ही किए जाएंगे… इनमें उन श्रद्धालुओं के लिए भी पंजीकरण होंगे, जो एक साथ चारों धामों के दर्शन के लिए आते हैं… चलिए जानते हैं, आप चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करा सकते हैं… वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन कराना बेहद आसान प्रोसेस है… इसके लिए आपको registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाना होगा… इसके बाद आपको Register/Login पर जाकर नाम, पता, फोन नंबर समेत अन्य जानकारी देनी होगी… और इस तरह से आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं… हालांकि, एक मोबाइल नंबर से कितने यात्रियों का रजिस्ट्रेशन होगा, फिलहाल इसे लेकर कोई संख्या तय नहीं हुई है…