किसान नेता से बने करौली बाबा, जानें कौन हैं संतोष सिंह भदौरिया? और क्यों हुआ उनपर केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के कानपुर के करौली बाबा सुर्खियों में हैं… दरअसल, नोएडा के रहने वाले एक डॉक्टर ने उनके खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है… आइए जानते हैं कौन हैं करौली सरकार के यह बाबा और कैसे करते हैं तंत्र मंत्र से इलाज… इस बाबा का नाम संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा है… इन पर आरोप है कि जब उनके चमत्कार को एक डॉक्टर ने नकार दिया, तो उन्होंने अपने सेवादारों से उसकी पिटाई करा दी… वहीं, बाबा का कहना है कि उनके खिलाफ लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं… यह व्यक्ति प्लान करके उनके पास भेजा गया था… दवाई माफियाओं के द्वारा यह किया गया है… बता दें कि संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा का करोड़ों रुपये का साम्राज्य आपको कानपुर के करौली गांव में देखने को मिल जाएगा… 14 एकड़ में फैला यह आश्रम लोगों की भीड़ से भरा हुआ नजर आएगा… देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी रोजाना इनके आश्रम में हजारों लोग पहुंचते हैं… बाबा से मिलने से लेकर यज्ञ हवन हर चीज के लिए रसीद की व्यवस्था है… यहां आने वाले भक्तों को सबसे पहले 100 रुपये की रसीद कटानी होती है… इसके बाद अलग-अलग रेट तय है… हवन का खर्चा 5000 से 100000 रुपये तक का है… सारे सामान आपको यहीं आश्रम में मिलेंगे… संतोष सिंह भदौरिया ने दावा किया कि वह शिव की शक्ति और तंत्र से लोगों का इलाज करते हैं…