गुजरात की कई जिला जेलों में एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है… राज्य की अलग-अलग 17 जिलों की जेल में शुरू इस सर्च ऑपरेशन को गृहमंत्री हर्ष सांघवी की अध्यक्षता में किया जा रहा है… इस संबंध में गृहमंत्री ने कल देर शाम एक आपात बैठक बुलाई थी, जिसके बाद पूरे राज्य की जेलों में एक बड़ा सर्च अभियान चलाया गया… गुजरात के अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, सूरत, नर्मदा, जूनागढ़, जामनगर और भावनगर जैसे शहरों की जेल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है.. इस ऑपरेशन में 1700 सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है… स्थानीय पुलिस, लोकल क्राइम ब्रांच और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की एक टीम ने अहमदाबाद की साबरमती जेल के अलावा अन्य जिले की प्रमुख जेलों में जांच शुरू की थी… इस मेगा सर्च ऑपरेशन के तहत खेड़ा जिला पुलिस ने नदियाड की बिलोदरा जेल में भी जांच शुरू की थी… इस जिला जेल में 18 बैरक हैं… कुल 554 पुरुष कैदी हैं… पुलिस ने तलाशी के दौरान जेल से 2 स्मार्टफोन भी बरामद किए… रात नौ बजे शुरू हुए इस सर्च ऑपरेशन में एक प्रभारी एसपी… तीन पीआई, तीन पीएसआई समेत कुल 34 पुलिसकर्मियों को अटैच किया गया था… साथ ही 14 बॉडी वॉर्न कैमरों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें चार लाइव बॉडी वॉर्न कैमरों का इस्तेमाल किया गया था…