अब वीर सावरकर के पोते ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का केस, बोले- ‘वो झूठ बोलते है’

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं… मोदी सरनेम को लेकर हुए मानहानि मामले में उन्हें दो साल की सजा मिलने के बाद उनकी संसद सदस्यता रद्द हो गई… और अब वीर सावरकर को लेकर दिए बयान पर भी उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है… राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि की एक नई शिकायत दर्ज की गई है… स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के पोते सात्यकी सावरकर ने राहुल के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है… सात्यकी सावरकर ने एएनआई से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी ने पिछले दिनों अपनी लंदन यात्रा के दौरान वीर सावरकर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी… राहुल गांधी ने कहा था कि वीर सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि एक बार जब उनके साथी किसी मुस्लिम को पीट रहे थे तो यह दृश्य देखकर सावरकर जी को प्रसन्नता हुई… सात्यकी ने कहा कि वीर सावरकर की किसी भी किताब में ऐसी बातें नहीं लिखी हैं… राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं… सात्यकी ने कहा कि राहुल गांधी बिना तथ्यों के सिर्फ वोटबैंक के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं… अब हमने इसे लेकर कोर्ट जाने का फैसाल किया है… कोर्ट ने हमें 15 अप्रैल की तारीख दी है… सात्यकी ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ महाराष्ट्र की एक कोर्ट में आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है…