हिन्दु-मुस्लीम आपस में भाई भाई के नाम पर बहुत छले व ठकें गये -डा0 प्रवीण तोगड़िया

संवाददाता
नई दिल्ली – 10 जुलाई 23 ‘
हम अब नही सहेंगें, धार्मिक सद्भाव व हिन्दु – मुस्लीम आपस में भाई भाई के नाम पर बहुत छले व ठकें गया है हमारा हिन्दु समाज ।हमारे ही घर में हमारी बहु बेटी सुरक्षित आज नही है। एक देश एक कानुन ‘एक हिंदु राष्ट्र होना चाहिए।यह विचार अर्न्तराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दलके संस्थापक डा० प्रवीण तोगड़िया ने अपने समर्थको के बीच कही । सर्व विदित रहे कि रविवार के दिन नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित हिन्दु साधु संत समाज के समागम समारोह में कही।इस अवसर देश के विभिन्न हिस्सों से दो दिन के अनवर्त बारिश के बावुजूद हजारों की संख्या में हिन्दू संगठन ‘ मठ मन्दिरों के मठाधीश ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई तथा सरकार से जल्द से जल्द हिन्दु राष्ट्र बनाने की माँग की गई I इसके आलावे अपने आराध्य राम भक्त हनुमान चालीसा केद्र बनाने के सपथ लिया गया ।कार्यक्रम में चार चाँद तब लग जब माईक पर ओजस्वी स्वर में गजेंद्र सिंह शोलंकी ने कविता पाठ किया ! कवि के कान्तिकारी सूर उपस्थित जन समुह में जोश भर दिया ‘ जिससे स्टेडियम में जय श्री राम के जय घोष से गुंजामान हो गया । इस कार्यक्रम आयोजन के प्रभारी गोपाल चतुर्वेदी ‘ कार्यक्रम के संयोजक श्याम सुंदर माहेश्वरी
विशेष सहयोगीडाo सुभाष अग्रवाल,महेश रांदर,सुनील बिदादा,धनराज ,प्रवीन गोयल, सुनीता माहेश्वरी,किरण लड्डा,रवि पटेल,आशा माहेश्वरी आदि की भुमिका निभाई .