भारत में कुछ नेता सनातन धर्म पर सवाल उठाकर मीडिया कवरेज बटोर रहे हैं… दूसरी ओर पूरी दुनिया में सनातन धर्म की जय जयकार हो रही है… दरअसल, अमेरिकी शहर में सनातन धर्म दिवस मनाने का ऐलान करने पर न सिर्फ अमेरिका बल्कि भारत के करोड़ों हिंदुओं को गर्व महसूस हो रहा है. वहीं भारत में कुछ लोग अनादिकाल से चले आ रहे और विश्व कल्याण की भावना रखने वाले सनातन धर्म पर सवाल उठा रहे हैं. लुइसविले में केंटुकी के हिंदू मंदिर में महाकुंभ अभिषेकम उत्सव के दौरान मेयर क्रेग ग्रीनबर्ग की ओर से डिप्टी मेयर बारबरा सेक्स्टन स्मिथ ने तीन सितंबर को सनातन दिवस मनाने की अधिकारिक घोषणा की है…. इस आयोजन में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर, ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष, आध्यात्मिक नेता चिदानंद सरस्वती और भगवती सरस्वती के अलावा वहां लेफ्टिनेंट गवर्नर जैकलीन कोलमैन, डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ कीशा डोर्सी समेत कई आध्यात्मिक नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया… सनातन धर्म की ध्वाजा पताका पूरी दुनिया में लहरा रही है. भारत की धार्मिक एवं आध्यात्मिक संस्थाओं की शाखाएं पूरी दुनिया में फैली हैं. जिनमें हरिद्वार स्थित शांतिकुंज परिसर से संचालित अखिल विश्व गायत्री परिवार, आर्ट ऑफ लिविंग और चिन्मय मिशन जैसे कई संस्थाओं के सेंटर अमेरिका और यूरोप के कोने-कोने में खुले हैं. अब तो मुस्लिम देशों में भी सनातन हिंदू धर्म के मंदिर बन रहे हैं.