पूर्वी दिल्ली 23 नवंबर ।हंस राज स्मारक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दिलशाद गार्डन, द्वारा आज यमुना स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में अपना वार्षिक दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री वीरेंद्र सचदेवा, (अध्यक्ष, दिल्ली प्रदेश, भाजपा) सम्मानित ,श्री रोहित मीना, (आई.पी. एस. डी. सी.पी. जिला शाहदरा) श्री जितेंद्र सिंह शंटी (अध्यक्ष, शहीद भगत सिंह सेवा दल, श्री राजेश महाजन (आई. आर. एस. अतिरिक्त आयकर निदेशक) श्री जितेंद्र महाजन (विधायक, रोहताश नगर, दिल्ली विधानसभी), श्री अशोक कुमार (उप. डी.ओ.ई जिला उत्तर पूर्व-द्वितीय), श्री ओ पी आनंद, (उप. डी.ओ.ई. जोन VI), बहन प्रीति (निगम पार्षद दिलशाद गार्डन, नगर निगम दिल्ली शाहदरा), श्री संजय गोपत (जिला अध्यक्ष, भाजपा जिला शाहदरा), श्री विजय कुमार शर्मा (वाईस प्रेसिडेंट, बीजेपी जिला शाहदरा) इत्यादि ने इस अवसर की पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस दौरान हंसराज स्मारक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अध्यक्ष, श्री भूपिंदर महाजन, स्कूल प्रबंधक श्री अरुण कुमार महाजन और श्रीमती अंजू सिंह, प्रिंसिपल की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। प्रबंधक श्री अरुण कुमार महाजन ने अतिविशिष्ट अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का परिचय दिया। इसके बाद प्रिंसिपल श्रीमती अंजू सिंह ने सभा को संबोधित किया और स्कूल रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें शैक्षणिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, क्षेत्रीय, जिला, अंतर-जिला और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्कूल की उपलब्धियों की झलक दी गई। सी.बी.एस.ई. माध्यमिक और वरिष्ठव माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2023 के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। विद्यालय के पूर्व छात्रों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष, प्रबंधक हंस राज स्मारक समिति के पूर्व प्रधान तथा अन्य पदाधिकारियों एवं प्रधानाचार्या सहित विशिष्ट अतिथियों ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिये।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना की सुंदर नृत्य प्रस्तुति के साथ हुआ । अतिथि देवो भवः तथा खेल जीतने की प्रेरणा आदि अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। हमारे पवित्र ग्रंथ भगवत गीता में पाए गए जीवन और संघर्ष का सार, नृत्य नाटिका, ‘जीवन एक संघर्ष के माध्यम से खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया।’
एच आर एस. एस. एक्ट सीरीज़ विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए स्कूल द्वारा साल भर आयोजित की
जाने वाली गतिविधियों को प्रदर्शित करने वाली एक रहस्यमय प्रस्तुति रही।
मराठों की वीरता और बहादुरी के विषय पर आधारित “शिवाजी” नृत्य नाटिका एक और लुभावनी प्रस्तुति
थी। दिन की महत्वपूर्ण कार्यवाही श्री अरुण कुमार महाजन द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव की प्रस्तुति के साथ समाप्त हुई
उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया जिसमें बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं व उनके अभिभावक उपस्थित थे। उत्सव का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।