देखते-देखते साल का आखिरी महीना आ गया है… आज से 2023 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो गया है… इस महीने कई फाइनेंशियल नियमों में बदलाव हुए हैं… इनमें आईपीओ, आधार कार्ड, डीमैट अकाउंट जैसे कई नियम शामिल है… आइए, जानते हैं कि इस महीने कौन-से वित्तीय नियम बदले हैं… अगर आपने अभी तर आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है तो आप 14 दिसंबर 2023 तक फ्री में अपडेट कर सकते हैं… यूआईडीएआई ने देश के नागरिक को फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने का मौका दिया है… वहीं बात करें दूसरे बदलाव की तो शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए डीमैट अकाउंट होना अनिर्वाय है… डीमैट अकाउंट और म्यूचुअल फंड में नॉमिनी की जानकारी देने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 है… इसके अलावा सेबी द्वारा निर्देश दिया गया है कि फिजिकल शेयरधारकों को पैन, नॉमिनेशन, कॉन्टैक्ट डिटेल जैसी जानकारी 31 दिसंबर 2023 है… अगर ऐसा नहीं होता है तो शेयरधारक का अकाउंट फ्रीज हो जाता है… अगला बदलाव यह है कि भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार बैंक लॉकर के नए नियम के तहत अब ग्राहक को लॉकर का इस्तेमाल करने के लिए अपना सिग्नेचर डिपॉजिट करना होगा… ग्राहक को बैंक लॉकर के नए एग्रीमेंट पर सिग्नेचर करना होगा… इस एग्रीमेंट पर साइन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 है… वहीं अगला नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है…